आज ही के दिन धोनी ने कहा था क्रिकेट को अलविदा, कोहली से लेकर, सचिन,सहवाग और गंभीर ने कहा था कुछ ऐसा
भारत के पूर्व कप्तान और दुनिया के महान कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने आज(15 अगस्त) ही के दिन साल 2020 में क्रिकेट से संन्यास लिया था। धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम
भारत के पूर्व कप्तान और दुनिया के महान कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने आज(15 अगस्त) ही के दिन साल 2020 में क्रिकेट से संन्यास लिया था।
धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए किया और उन्होंने शाम 7:29 पर यह वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में उन्होंने अपने क्रिकेट करियर से जुड़े सभी छोटे-बड़े दलों को दिखाया।
Trending
धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के कई दिग्गजों ने अपने-अपने अंदाज में धोनी की तारीफ की और उन्हें आगे आने वाले सालों के लिए शुभकामनाएं दी।
वर्तमान में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो के जरिए धोनी के लिए अपना संदेश दिया और उन्होंने कहा कि धोनी उनके लिए हमेशा उनके कप्तान रहेंगे।
"I've always said this and I will say it again, you will always be my Captain," #TeamIndia Skipper @imVkohli pays his tribute to @msdhoni who announced his retirement from international cricket at 1929 hours yesterday.#ThankYouMSD pic.twitter.com/U6uWlow4lB
— BCCI (@BCCI) August 16, 2020
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी कहा धोनी के रिटायरमेंट के बाद यह लिखा कि धोनी का सफर बेहद शानदार रहा और आने वाले जिंदगी में भी उनके लिए ढेरों खुशियां और उत्साह है।
From “India A” to “The India” our journey has been full of question marks, commas, blanks & exclamations. Now as you put a full stop to your chapter, I can tell u from experience that the new phase is as exciting and there’s no limit to DRS here!!! Well played @msdhoni @BCCI
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 15, 2020
सचिन तेंदुलकर ने भी धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि पूर्व कप्तान के साथ वर्ल्ड कप जीतना उनके लिए बेहद खास रहा।
Your contribution to Indian cricket has been immense, @msdhoni. Winning the 2011 World Cup together has been the best moment of my life. Wishing you and your family all the very best for your 2nd innings. pic.twitter.com/5lRYyPFXcp
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2020
बीसीसीआई के प्रेसिडेंट और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि धोनी के साथ एक जमाना खत्म हो गया।
वीरेंद्र सहवाग ने भी धोना के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि नो कई धोनी जैसा था, ना है और ना होगा। वो कई लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत है।
To have a player like him,Mission Impossible. Na Koi Hai,Na Koi Tha, Na Koi Hoga MS ke jaisa. Players will come & go but there won’t be a calmer man like him. Dhoni with his connect with people having aspirations was like a family member to many cricket lovers. Om Finishaya Namah pic.twitter.com/glemkBUwWT
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 15, 2020
धोनी की कप्तानी में भारत ने टेस्ट में पहली बार नंबर एक का दर्जा हासिल करने के बाद 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 का 50 ओवर वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी।