Advertisement

कोहली को अपनी क्षमता में पूरा विश्वास : शास्त्री

मुंबई, 30 मार्च | भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने भारत में जारी टी-20 विश्व कप में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। भारत को टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल

Advertisement
कोहली को अपनी क्षमता में पूरा विश्वास : शास्त्री
कोहली को अपनी क्षमता में पूरा विश्वास : शास्त्री ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 30, 2016 • 10:11 PM

मुंबई, 30 मार्च | भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने भारत में जारी टी-20 विश्व कप में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। भारत को टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को वानखेडे स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 30, 2016 • 10:11 PM

कोहली ने विश्व कप के चार मैचों में अभी तक 182 रन बनाए हैं। इसमें आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 51 गेंदों में 82 रनों की पारी शामिल है जिसके बलबूते भारतीय टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना पाई।

शास्त्री ने कहा, "विराट की पारी लाजवाब थी। टी-20 क्रिकेट की सबसे अच्छी पारियों में से एक। मैं नहीं जानता कि टी-20 कितने समय तक खेला जाएगा, लेकिन जब भी आप इस परिस्थिति को देखेंगे, उसमें उन्होंने जिस तरह से शॉट खेले, वे अविश्वसनीय थे। सभी क्रिकेटिंग शाट थे और मैदान के हर कोने में लगाए गए।"

शास्त्री ने कहा, "मैने जब से पद संभाला है, मुझे उन पर किसी भी तरह का कोई शक नहीं था। उनकी फॉर्म को देखकर मैं जानता था कि वह सही रास्ते पर हैं। आपको उन्हें अपने आप में विश्वास करने का श्रेय देना होगा।"

शास्त्री ने कहा, "विराट से ज्यादा मेहनत कोई और नहीं करता है। अगर वह पिछले 18 महीनों से लगातार सफल हो रहे हैं तो इसका श्रेय उनकी मेहनत को और खुद की क्षमता पर उनके विश्वास को जाता है।"

शास्त्री ने अभी तक टीम के साथ अपने कार्यकाल पर कहा, "यह काफी लंबा सफर रहा है। अगर मैं आपको अभी बताना शुरूकरूं तो मुझे खत्म करने के लिए एक महीना लगेगा। हमारे सामने सेमीफाइनल है, इसलिए मैं अगर संक्षेप में कहूं तो यह मेरा विश्वास था कि यह अच्छी टीम है। यह टीम मेहनत से नहीं भागती, न ही उससे समझौता करती है।"

भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल से पहले सबसे बड़ी चिंता सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन और मध्य क्रम में सुरेश रैना का लगातार रन न बना पाना है।

इस पर शास्त्री ने कहा, "आपको इसकी जरूरत सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में होती है। मेरा मानना है कि अभी तक हमने अपनी क्षमता का 70 फीसदी खेल ही खेला है। 30 फीसदी क्षेत्र में हमें अभी भी सुधार करने की जरूरत है। उम्मीद कीजिए ऐसा कल (गुरुवार) हो।"

उन्होंने कहा, "आप एक-दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रह सकते। छह-सात खिलाड़ियों को आगे आना पड़ता है। यह अभी तक नहीं हुआ है। उम्मीद है कि कल (गुरुवार) को ऐसा हो जाए।" शास्त्री ने भारतीय गेंदबाजी की भी तारीफ की।

उन्होंने कहा, "ऐसी कोई वजह ही नहीं जिसके कारण वह यहां अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते। बेंगलुरु और मोहाली की विकेट अच्छी थी। वे लगातार वही करते आ रहे हैं जो उन्हें करना चाहिए।"

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement