टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर को एकबार फिर आईएसआईएस कश्मीर द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है। गंभीर को पिछले छह दिन में तीसरी बार इस प्रकार की धमकी मिली है। इस धमकी भरे ईमेल में गौतम गंभीर के अलावा दिल्ली पुलिस को भी चैलेंज किया गया है।
शनिवार देर रात एक बजकर 37 मिनट पर कथित रूप से आईएसआईएस कश्मीर द्वारा गौतम गंभीर को ईमेल मिला है उसमें लिखा है, 'आपकी दिल्ली पुलिस और आईपीएस अधिकारी श्वेता (पुलिस उपायुक्त) कुछ नहीं बिगाड़ सकतीं। हमारे जासूस पुलिस में भी हैं। आपके बारे में पूरी जानकारी मिल रही है।'
पहली बार धमकी मिलने के बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी थी। पुलिस को लिखे एक पत्र में, गंभीर ने उस ईमेल का विवरण दिया था, जिसके बारे में उनका दावा है कि यह ISIS कश्मीर द्वारा भेजा गया है। इसमें लिखा है कि आतंकवादी समूह गौतम गंभीर को और उनके परिवार को बहुत जल्द मौत के घाट उतार देगा।
