Advertisement
Advertisement
Advertisement

रविंद्र जडेजा को बैटिंग... जडेजा के प्रदर्शन से परेशान गौतम गंभीर, वर्ल्ड कप से पहले दिया ये बयान

एशिया कप में रविंद्र जडेजा बैटिंग से कुछ खास योगदान नहीं कर सके जिस वजह से गौतम गंभीर थोड़े परेशान हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat September 19, 2023 • 13:26 PM
रविंद्र जडेजा को बैटिंग... जडेजा के प्रदर्शन से परेशान गौतम गंभीर, वर्ल्ड कप से पहले दिया ये बयान
रविंद्र जडेजा को बैटिंग... जडेजा के प्रदर्शन से परेशान गौतम गंभीर, वर्ल्ड कप से पहले दिया ये बयान (Ravindra Jadeja)
Advertisement

5 अक्टूबर से क्रिकेट विश्व कप शुरू होने वाला है जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पर एक बयान दिया है। दरअसल, गंभीर एशिया कप में जडेजा के प्रदर्शन से थोड़े निराश हैं और उनका मानना है कि जडेजा को बतौर बल्लेबाज टीम के लिए थोड़ा बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा, 'हम जानते हैं कि जडेजा किसी भी दिन किसी भी पिच पर 10 ओवर फेंक सकते हैं। वह एक अद्भुत फील्डर हैं, लेकिन उन्हें नंबर 7 पर बल्लेबाज के रूप में बेहतर योगदान देना होगा, क्योंकि आप सिर्फ छह बल्लेबाजों के साथ मैदान पर नहीं उतर सकते।'

Trending


उन्होंने आगे कहा, 'ईशान किशन नंबर 5 पर खेलते हैं तो वहां भी सवालिया निशान हैं। इसलिए रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी से मैच जिताना होगा, क्योंकि आपके पास ऐसी स्थिति हो सकती है, जहां आपको 10 ओवरों में 80 या 90 रनों बनाने होंगे और नंबर 6 और नंबर 7 के बल्लेबाज एक साथ खेल रहे होंगे।'

Also Read: Live Score

बता दें कि एशिया कप 2023 में भले ही भारतीय टीम ने विजेता का ताज पहना होना, लेकिन इस दौरान रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन उम्मीदों जितना खास नहीं रहा। जडेजा ने टीम के लिए टूर्नामेंट में 6 मुकाबले खेलकर कुल 6 विकेट चटकाए। वहीं बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने तीन इनिंग में सिर्फ 25 रन जोड़े। यही वजह है अब गौतम गंभीर का यह बयान सामने आया है।

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और पिछले वर्ल्ड कप रनरअप टीम रही न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी जो कि 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement