गौतम गंभीर इमेज ()
दिसंबर 14, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीत क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपने और टीम इंडिया के सीमित ओवर के बल्लेबाज महेन्द्र सिंह के रिश्तों के बारे में खुल कर बात की है।
PHOTOS: ये हैं वर्ल्ड की बेहद खूबसूरत महिला क्रिकेटर, जरूर देखें
गौरतलब है कि धोनी और गंभीर के रिश्तों की खबर ने पहले से ही मीडिया में सुर्खिंया बटोरी है। लेकिन इस बार खुद गंभीर ने फेसबुक लाइव के जरीए कैप्टन कुल की तारीफ कर उन खबरों को विराम दे दिया है।
गंभीर ने कहा कि मेरे और धोनी के बीच में कोई आपसी मतभेद या झगड़ा नहीं रहा है। हम जब भी मिलकर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं तो मुझे गर्व महसुस होता है। उस वक्त हमारा एक ही लक्ष्य होता है कि अपनी टीम को जीत दिलाकर देश को गर्वांवित करना।