Advertisement

BREAKING: भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के लिए आई बुरी खबर,ये खिलाड़ी हुआ बाहर

5 सितंबर,नई दिल्ली : भारत के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जे जे स्मट्स बाहर हो गए हैं। फिटनेस टेस्ट पास ना कर पाने के चलते क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने उन्हें टीम

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 05, 2019 • 12:52 PM
JJ Smuts
JJ Smuts (Twitter)
Advertisement

स्मट्स की जगह अनकैप्ड ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को टीम में शामिल किया गया है। जो फिलहाल भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीका ए टीम का हिस्सा हैं। 

लिंडे ने इंडिया ए के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में धमाकेदार अर्धशतक जड़ा था। लिंडे ने अब तक 75 टी-20 मैचों में 611 रन बनाए हैं। उनकी गेंदबाजी ने ज्यादा प्रभावित किया है और अब तक वह 19.3 की स्ट्राइक रेट से 77 विकेट हासिल कर चुके हैं।

Trending


साउथ अफ्रीका के लिए 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले स्मट्स ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2018 में भारत के खिलाफ ही खेला था। वहीं लिंडे ने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहली टी-20 इंटरनेशनल मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी-20 मोहाली में 18 सितंबर को और तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। इसके बाद 2 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। 
 



Cricket Scorecard

Advertisement