Sri Lanka vs New Zealand T20I (Twitter)
5 सितंबर,नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार ( सितंबर) को पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मै से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को डबल झटका लगा है। इस मैच से कुशल मेंडिस और शेहन जयसूर्या का बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।
न्यूजीलैंड क खिलाफ दूसरे टी-20 में कैच लेने की कोशिश में मेंडिस और जयसूर्या एक-दूसरे से टकराकर चटिल हो गए थे।
श्रीलंका क्रिकेट द्वारा एक यान जारी किया है,जिसमें टीम मैनेजर असन्था डी मेल ने कहा, “फील्डिंग के दौरान आपसमें टकराने से लगी चोट के कारण मेंडिस और जयसूर्या के तीसरे मैच मे खेलने की संभावना नही है।”