Advertisement
Advertisement
Advertisement

मैंने नहीं की कोहली की आलोचना : मैक्सवेल

सिडनी, 22 जनवरी | आस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि उन्होंने विराट कोहली की आलोचन नहीं की है। ऐसी खबरे थीं कि मैक्सवेल ने कोहली की आलोचना की है। मैक्सवेल ने सफाई देते हुए ऐसी खबरों को

Advertisement
मैंने नहीं की कोहली की आलोचना : मैक्सवेल
मैंने नहीं की कोहली की आलोचना : मैक्सवेल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 22, 2016 • 08:42 PM

सिडनी, 22 जनवरी | आस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि उन्होंने विराट कोहली की आलोचन नहीं की है। ऐसी खबरे थीं कि मैक्सवेल ने कोहली की आलोचना की है। मैक्सवेल ने सफाई देते हुए ऐसी खबरों को गलत बताया। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी है। मैक्सवेल ने ट्वीट कर कहा, "मेरी बात को गलत ढंग से लिया गया। मैंने कोहली को उनके शानदार खेल के लिए सराहा था।" पिछले कई मैचों में कोहली और आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में नोंक झोंक देखी गई है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने मैक्सवेल के हवाले से लिखा है, "मुझसे पूछा गया था कि इस श्रृंखला में किस बल्लेबाज का दबदबा रहा जिसके जवाब में मैंने कहा था कि इस समय विश्व में विराट से अच्छा कोई बल्लेबाज नहीं है वो गेंद को काफी अच्छे से मार रहे हैं।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 22, 2016 • 08:42 PM

उन्होंने कहा, "हम सब जानते हैं कि वह मैदान पर क्या कर सकते हैं। उन्होंने कैनबरा में हमसे मैच छीन ही लिया था, वह जिस तरह से खेल रहे थे उसे देखकर हमारे लिए उन्हें रोकना काफी मुश्किल हो रहा था।" मैक्सवेल ने कोहली और आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव की बात को खारिज कर किया। उन्होंने कहा, "हर कोई विराट की तरह खेलना चाहता है। उनका हम सम्मान करते हैं। वह एक कड़े प्रतिद्वंदी हैं।"

उन्होंने कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि हर किसी ने इस सीरीज में उनके आक्रामक रवैये का आनंद लिया। उनकी और जेम्स फॉल्कनर के बीच हुई नोंक-झोंक चर्चा का विषय रही। मैदान के बाहर वह एक अच्छे इंसान हैं।" सीरीज हारने के बाद आलोचनाओं का शिकार हुए भारतीय कप्तान महेंन्द्न्र सिंह धौनी का मैक्सवेल ने बचाव किया है।

Trending

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि धौनी की आलोचना करना गलत है। अगर वह मध्य क्रम में नहीं होंगे तो भारत की बल्लेबाजी और कमजोर हो जाएगी।" मैक्सवेल को चौथे एकदिवसीय मैच में दाहिने घुटने में चोट लग गई थी जिससे उनके पांचवे एकदिवसीय मैच में खेलने की संभावना कम है।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement