मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 3 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉप स्कोरर रहे ग्लेन मैक्सवेल ने 90 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 108 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस दौरान अपने वनडे करियर के 3000 रन पूरे किये।
मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट में गेंदों के मामले सबसे तेज 3000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने ये 3000 रन 122. 95 की स्ट्राइक रेट से 2,440 गेंदों में पूरे किए हैं।
पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के नाम था जिन्होंने 2,532 गेंदों का सामना करते हुए अपने वनडे करियर के 3000 रन पूरे किए थे। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के ओपनर जैसन रॉय है जिन्होंने अपने वनडे करियर के 3000 रन 2,824 गेंदों में पूरा किया है। चौथे पर इंग्लैंड के अन्य ओपनिंग बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो मौजूद है जिन्होंने इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए 2,842 गेंदों का सामन किया है। पांचवें पर भारत के पूर्व महान ऑलराउंडर कपिल देव मौजूद है जिन्होंने अपने वनडे करियर के 3000 रन 2,957 गेंदों में पूरा किया है।