Advertisement

ENG vs AUS,1st वनडे: मैक्सवेल, मार्श के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया 295 रनों का लक्ष्य

ग्लैन मैक्सवेल और मिचेल मार्श ने मध्य क्रम में बेहतरीन शतकीय साझेदारी करते हुए शुक्रवार को ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे पहले वनडे में इंग्लैंड के सामने 295 रनों का लक्ष्य रखा है।   इन दोनों के रहते

Advertisement
Glenn Maxwell
Glenn Maxwell (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 11, 2020 • 09:54 PM

ग्लैन मैक्सवेल और मिचेल मार्श ने मध्य क्रम में बेहतरीन शतकीय साझेदारी करते हुए शुक्रवार को ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे पहले वनडे में इंग्लैंड के सामने 295 रनों का लक्ष्य रखा है।   इन दोनों के रहते हुए ऑस्ट्रेलिया का 310 के पार जाना संभव लग रहा था लेकिन इन दोनों के आउट होते ही टीम की रनगति धीमी पड़ गई और ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 294 के स्कोर से ही संतुष्ट रहना पड़ा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 11, 2020 • 09:54 PM

44वें ओवर में मैक्सवेल और फिर 47वें ओवर में मार्श के आउट होने के बाद से ऑस्ट्रेलियाई स्कोरबोर्ड रफ्तार से नहीं चल सका। टीम ने आखिरी के पांच ओवरों में सिर्फ 35 रन बनाए और तीन विकेट खो दिए।

Trending

मैक्सवेल ने 59 गेंदों में 4 चौकों औऱ 4 छक्कों की मदद से 77 रन, वहीं मार्श ने 100 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 73 रन बनाए।

मार्श और मैक्सवेल ने छठे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की जो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ इस विकेट के लिए अभी तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करन का फैसला किया। आर्चर और वुड ने टीम को मनमाफिक शुरुआत दी। आर्चर ने डेविड वार्नर (6) को और वुड ने एरॉन फिंच (16) को पवेलियन भेजा।

मार्कस स्टोइनिस (43) और मार्नस लाबुशैन (21) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। एलेक्स कैरी भी 10 रनों से आगे नही जा पाए और उनके विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 123 रनों पर पांच विकेट हो गया था। यहां मार्श और मैक्सवेल ने टीम को बचाया। दोनों ने रनगित तेज ही रखी और स्कोरबोर्ड आगे बढ़ाते गए।
मिचेल स्टार्क 19 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी गेंद पर स्टार्क द्वारा लगाए गए छक्की की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 290 का आंकड़ा पार किया।

इंग्लैंड के लिए आर्चर और वुड ने तीन-तीन विकेट लिए। आदिल राशिद ने दो और क्रिस वोक्स को एक सफलता मिली।
 

Advertisement

Advertisement