IPL 2025: गुजरात टाइटंस की टीम में ग्लेन फिलिप्स की जगह शामिल हुआ धाकड़ ऑलराउंडर, खेले हैं 100 से ज् (Image Source: BCCI)
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाकी बचे मुकाबलों में श्रीलंका के ऑलराउंडर दसुन शनाका (Dasun Shanaka) को टीम में शामिल किया है। उन्हें चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) की जगह टीम में मौका मिला है। आईपीएल ने गुरुवार (17 अप्रैल) की रात इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
शनाका ने श्रीलंका के लिए 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1456 रन बनाए हैं और 33 विकेट भी अपने नाम किए हैं। उन्होंने श्रीलंका के लिए 71 वनडे और 6 टेस्ट मैच भी खेले हैं।
शनाका इससे पहले आईपीएल 2023 में भी गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं औऱ उस सीजन उन्होंने तीन मैच खेले थे। गुजरात ने शनाका को 75 लाख रुपये में शनाका को अपने साथ जोड़ा हैं।