Gujarat win 9th edition of National Blind Cricket Tournament (Image Source: IANS)
गुजरात ने महाराष्ट्र को शनिवार को पी जे हिन्दू जिमखाना में 10 विकेट से हराकर सियाराम राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया।
प्रतियोगिता में आठ टीमों महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और पंजाब ने हिस्सा लिया।
फाइनल में गुजरात के मनीष हादिया ने चार विकेट लेकर महाराष्ट्र को 137 रन पर रोक दिया। गुजरात ने 7.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। हितेश पटेल ने मात्र 26 गेंदों में 77 रन बनाये। हितेश पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें 307 रन बनाने और दो विकेट लेने के आलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।
Also Read: LIVE Score