रणजी ट्रॉफी 2022-23 के चौथे क्वार्टरफाइनल में मध्य प्रदेश की टीम जीत से सिर्फ 187 रन दूर है जबकि अभी भी उनके पास 10 विकेट शेष हैं। इस मैच में आंध्र प्रदेश की टीम बेशक हार जाए लेकिन आंध्रा के कप्तान हनुमा विहारी ने जो किया उसने ये दिखा दिया कि वो किस मिट्टी के बने हैं। इस मैच की पहली पारी में ही हनुमा के बाएं हाथ की कलाई फ्रैक्चर हो गई थी जिसके बाद उनका खेलना लगभग नामुमकिन था लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए टूटे हाथ के साथ खेला और 27 रनों की अहम पारी खेली।
इसके बाद बारी आई दूसरी पारी की जब आंध्र प्रदेश की टीम 76 रन पर 9 विकेट गंवा चुकी थी तब हनुमा ने एक बार फिर हिम्मत दिखाई और टीम के लिए बल्लेबाज़ी करने के लिए आ गए। इस बार उन्होंने दाएं हाथ से ही बल्लेबाजी की लेकिन सिर्फ एक हाथ से एमपी के गेंदबाजों को झेला। हनुमा ने एक हाथ से खेलते हुए 3 चौके लगाए जो दिखाता है कि वो अपनी टीम के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार थे।
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि हनुमा विहारी एक हाथ से खेलते हुए चौका लगा रहे हैं और उनका बल्ला एक तलवार की तरह घूम रहा है। इस वीडियो को देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, पहली पारी में भी हनुमा ने गजब का हौंसला दिखाया था जिसे देखकर कई दिग्गजों ने उनकी तारीफ की थी।
That's how you do it, Moeen Ali. pic.twitter.com/ATv4tMpOeN
— Saurabh Malhotra (@MalhotraSaurabh) February 2, 2023