हार्दिक पांड्या ()
13 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच में तूफानी शतकीय पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
पांड्या ने 108 रन की तूफानी पारी खेली और इस दौरान 8 चौके और 7 बेहतरीन छक्के जड़े। इसके साथ ही वह भारत की तरफ से एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले संयुक्त रुप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
इस मामले में उन्होंने पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह की बराबरी कर ली। सहवाग ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 293 रन की पारी में 7 छक्के जड़े थे। वहीं हरभजन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2010 में नाबाद 111 रन की पारी के दौरान 7 छक्के मारने का कारनामा किया था।