UPDATE: इशान किशन की चोट को लेकर आई अपडेट, जानिए आईपीएल 2018 खेलेगें या नहीं
18 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीेएल के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 46 रनों से हार झेलनी पड़ी। आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS इस मैच में जहां
इशान किशन के बाहर जाने से स्थानापन्न विकेटकीपर आदित्य तारे को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभानी पड़ी। इशान किशन को जैसे ही चोट लगी वैसे ही वो जमीन पर गिर पड़े।
Trending
ऐसे में हर कोई डर गया कि कहीं इशान किशन के आंखों पर गंभीर चोट तो नहीं लग गई है। गौरतलब है कि क्रिकेट वर्ल्ड में ऐसे विकेटकीपर भी हुए हैं जिन्हें मैचों के दौरान आंख में चोट लगी और उन्हें मजबूरन क्रिकेट से अलग होना पड़ा।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
सबा करीम और मार्क बाउचर ऐसे उदाहरण है। लेकिन फैन्स के लिए खुशखबरी ये है कि इशान किशन की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। इशान किशन को जो चोट लगी है वो आंख के बगल में लगी है।
इशान किशन भाग्यशाली रहे कि चोट सीधे उनके आंख पर नहीं लगी वरना बड़ा हादसा हो सकता है। मैच के बाद क्रुणान पांड्या ने इशान किशन के चोट के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि चोट उनकी गंभीर नहीं है। आंखों के बगल में सुजन हैं जो जल्द ठीक हो जाएगी।
यहां तक की हार्दिक पांड्या ने इशान किशन के साथ फोटो पोस्ट कर फैन्स को बताने की कोशिश की है कि किशन की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। अगले मैच में खेल सकते हैं।
Mera cutie pie
— hardik pandya (@hardikpandya7) April 18, 2018
Sorry bhai! Stay strong, @ishankishan23. pic.twitter.com/CeN6pF9Xkt