Top-3 खिलाड़ी जो हैं साल 2024 के 'सिक्सर किंग', लिस्ट में शामिल है एक भारतीय; सबसे ऊपर है UAE का बल्लेबाज़
आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने साल 2024 में सभी फॉर्मेट को मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने का कारनामा किया।
Most Sixes In 2024: आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने साल 2024 में सभी फॉर्मेट को मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने का कारनामा किया। इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं, लेकिन जो इस खास लिस्ट के टॉप पर है वो एक यूएई का खिलाड़ी है।
3. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
Trending
टीम इंडिया के 22 वर्षीय यंग बैटर यशस्वी जायसवाल इस लिस्ट में शामिल एक मात्र भारतीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने साल 2024 में खूब रन बनाए और इस दौरान 22 मैचों की 35 इनिंग में कुल 51 छक्के ठोके। गौरतलब है कि वो बॉक्सिंग डे टेस्ट भी खेलने वाले हैं ऐसे में उनके नाम कुछ और सिक्स भी ऐड हो सकते हैं।
ये भी जान लीजिए कि साल 2024 में यशस्वी के नाम टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के हैं। इस साल वो बॉक्सिंग- डे टेस्ट खेलने से पहले 14 मैचों की 27 इनिंग में 35 टेस्ट छक्के जड़ चुके हैं।
2. ट्रेविस हेड (Travis Head)
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड इस खास लिस्ट में शामिल ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज़ साल 2024 में 28 मैचों की 33 इनिंग में 52 छक्के ठोकने का कारनामा कर चुका है। गौरतलब है कि इस दौरान उन्होंने अपने देश के लिए 1398 रन बनाए हैं। यशस्वी की तरह हेड भी बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेलने वाले हैं, ऐसे में उनके नाम भी कुछ और छक्के शामिल हो सकते हैं।
1. मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem)
Also Read: Funding To Save Test Cricket
हैरान होने के लिए तैयार हो जाओ क्योंकि साल 2024 में जो सिक्सर किंग बना है वो यूएई का एक खिलाड़ी हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं UAE के विस्फोटक बैटर मुहम्मद वसीम की। इस ताकतवर बल्लेबाज़ ने साल 2024 में 37 मैचों की 37 इनिंग में 61 छक्के ठोकने का कारनामा किया। गौरतलब है कि उनके अलावा किसी ने भी 2024 में 60 या उससे ज्यादा छक्के नहीं जड़े। यही वजह है वो इस खास लिस्ट के टॉप पर हैं और साल के अंत तक भी वो वहां रहेंगे इसकी भी पूरी उम्मीद है।