Advertisement
Advertisement
Advertisement

हरमनप्रीत कौर ने इस रिकॉर्ड में धोनी को छोड़ा बहुत पीछे,T20I में ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी कप्तान बनी 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एशियन गेम्स वुमेंस टी-20 इंटरनेशनल 2023 के फाइनल में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान यह...

Advertisement
 Harmanpreet Kaur first Indian to captain in 100 WT20I matches
Harmanpreet Kaur first Indian to captain in 100 WT20I matches (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 25, 2023 • 03:53 PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एशियन गेम्स वुमेंस टी-20 इंटरनेशनल 2023 के फाइनल में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान यह हरमनप्रीत का 100 मुकाबला है। वह पहली भारतीय कप्तान ((महिला/पुरुष)) हैं, जिन्होंने 100 टी-20 इंटरनेशनल में कप्तानी की है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 25, 2023 • 03:53 PM

टी-20 इंटरनेशनल में हरमनप्रीत के अलावा ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम कप्तान मेग लैनिंग ने ही यह कारनामा किया है। हरमनप्रीत की कप्तानी में इस फॉर्मेट में खेले गए 100 मैच में से भारत ने 57 मैच जीते हैं और 38 में हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई रहा है और 4 बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं।

Trending

बता दें कि पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच के नाम हैं, जिन्होंने 76 मैच में टीम की कमान संभाली थी। 72 मैच के साथ भारत के एमएस धोनी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।

गौरतलब है भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 19 रनों से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया। बता दें कि पहली बार भारत ने एशियन गेम्स में क्रिकेट में हिस्सा लिया था।  सिल्वर मेडल श्रीलंका और ब्रॉन्ज मेडल बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने जीता।

Also Read: Live Score

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी।

Advertisement

Advertisement