भारतीय क्रिकेट टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा गया और जोस बटलर की अगुआई में इंग्लैंड ने पहली पारी में केवल 132 रन बनाए जिसके जवाब में अभिषेक शर्मा की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 12.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मैच में हार के बाद इंग्लैंड के उप-कप्तान हैरी ब्रूक ने एक अजीबोगरीब बयान दिया जिसके चलतो सोशल मीडिया पर इंग्लिश टीम की काफी फजीहत भी हो रही है। ब्रूक ने कहा कि खिलाड़ियों को धुंध की मोटी परत की वजह से लाइन और लेंथ को समझने में दिक्कत हो रही थी। ब्रूक ने 14 गेंदों पर केवल 17 रन बनाए, जबकि लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बेथेल मध्य क्रम में संघर्ष करते रहे, जिसके परिणामस्वरूप इंग्लैंड एक समय 109/8 पर सिमट गया था।
भारत के लिए लिए गेंद से वरुण चक्रवर्ती स्टार रहे। उन्होंने तीन विकेट चटकाए और मध्य क्रम में अपनी गेंदबाजी से जमकर कहर बरपाया, जबकि अक्षर पटेल ने दो विकेट लेकर शानदार सहायक भूमिका निभाई। ब्रूक ने कहा कि वरुण की गेंदों को पहचानना अपेक्षाकृत कठिन था क्योंकि धुंध काफी थी।
Harry Brook Blames Kolkata 'Smog' For England's Spin Troubles #CricketTwitter #INDvENG #TeamIndia #England pic.twitter.com/Og27oExrod
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 24, 2025