VIDEO: 50-4 था इंग्लैंड का स्कोर, लेकिन बेखौफ ब्रूक ने कवर्स पर दे मारा गज़ब का छक्का
हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने शतक के दौरान एक गज़ब का छक्का भी मारा।
Harry Brook Six in 2nd Test: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 25 साल के ब्रूक जब बल्लेबाजी करने आए तो इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 43 रन था और ऐसी स्थिति में भी उन्होंने अपना आक्रामक रुख नहीं रोका और कीवी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की।
ब्रूक ने सीरीज में लगातार दूसरा शतक लगाते हुए 109.9 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। आउट होने से पहले ब्रूक ने 115 गेंदों में 123 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले। इन 5 छक्कों में से एक छक्का तो इतना शानदार था जिसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे।
Trending
ब्रूक के बल्ले से ये छक्का उस समय देखने को मिला जब इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 50 रन था और वो बल्लेबाजी करने के लिए बस आए ही थे लेकिन उन्होंने आते ही अपनी बहादुरी का परिचय दिया और नाथन स्मिथ को कवर्स के ऊपर से एक गज़ब का छक्का मार दिया। ये छक्का पारी के 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर देखने को मिला जब ब्रूक ने ऑफ स्टंप से हटकर और क्रीज़ से थोड़ा बाहर निकलकर कवर्स के ऊपर से एक हवाई शॉट मार दिया। उनके इस छक्के को देखकर कीवी टीम भी दंग रह गई।
Harry Brook is in the mood
— Cricket on TNT Sports (@cricketontnt) December 5, 2024
He cracks one over cover into the road
Watch #NZvENG with TNT Sports and discovery+ pic.twitter.com/4JeOT4pTcu
इस मैच की बात करें तो ब्रूक के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 280 रन बनाए। ब्रूक के अलावा ओली पोप ने भी 66 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। अब यहां से इंग्लैंड के गेेंदबाजों पर नज़र होगी क्योंकि जो मदद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को मिली वो इंग्लैंड के गेंदबाजों को भी मिलेगी। ताजा समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को भी 60 के स्कोर तक दो झटके दे दिए हैं।