आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने 70 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। इस मैच के दौरान आंठवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सिमी सिंह ने वनडे फॉर्मेट में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।
सिमी सिंह ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली। इस शतक के साथ ही सिमी सिंह आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे नंबर 1 से 11 तक प्रत्येक बल्लेबाजी स्थान पर उच्चतम ODI स्कोर क्या है।
इन 11 खिलाड़ियों की लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इस लिस्ट में नंबर 1 पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का नाम है। मार्टिन गुप्टिल ने ओपनिंग करते हुए पारी की पहली गेंद खेली थी और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में 237 नाबाद रन बनाए थे। वहीं नंबर 2 पर रोहित शर्मा का नाम है। रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी।
Highest ODI Score at each batting Position
— Prabhat Sharma (@PrabS619) July 17, 2021
1 - Guptill (237*)
2 - Rohit (264)
3 - Coventry (194*)
4 - V Richards (189*)
5 - ABD (162*)
6 - Kapil (175*)
7 - L Ronchi (170*)
8 - Simi Singh (100*)
9 - Russell (92*)
10 - Rampaul (86*)
11 - Amir (58)