भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच बीते गुरुवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मुकाबला खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की। इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक ठोककर अपने ओडीआई करियर का 48वां शतक और इंटरनेशनल करियर का 78वां शतक भी पूरा किया। लेकिन क्या आपको पता है विराट के शतक में केएल राहुल (KL Rahul) का भी एक बड़ा योगदान है।
दरअसल, इस मुकाबले के दौरान एक समय ऐसा था जब भारत जीत के काफी करीब था और विराट भी अपनी सेंचुरी के पास पहुंच गए थे। ऐसे में केएल राहुल ने विराट से बीच मैदान पर बातचीत करके उन्हें यह कहा कि वह बॉल ब्लॉक करेंगें और विराट रन बनाए। ऐसे में जब विराट ने एक रन लेने के लिए केएल राहुल को कॉल किया तब राहुल ने रन लेने से साफ इंकार कर दिया।
KL Rahul deserves a lot of credit for Virat Kohli's 48th ODI Ton!#Cricket #INDvBAN #ViratKohli #KLRahul #Bangladesh pic.twitter.com/8lMpfY1aoD
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 19, 2023
यहां विराट ने केएल राहुल से बातचीत की और यह कहा कि सिंगल ना लेना अच्छा नहीं लगेगा। लोग सोचेंगे कि मैं अपने पर्सनल माइलस्टोन के लिए खेल रहा हूं। ऐसे में बीच मैदान पर केएल राहुल ने विराट कोहली को गुरु ज्ञान दिया और यह समझाया कि भारतीय टीम बेहद आसानी से यह मैच जीत सकती है, ऐसे में वह ज्यादा ना सोचे और अपना शतक पूरा करें।