Advertisement

मैं चाहता हूं कि मेरे खिलाड़ी विश्व कप जीतें: मोर्गन

कोलकाता, 2 अप्रैल | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि वह चहाते हैं कि उनकी टीम रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले टी-20 विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत हासिल

Advertisement
मैं चाहता हूं कि मेरे खिलाड़ी विश्व कप जीतें : मोर्गन
मैं चाहता हूं कि मेरे खिलाड़ी विश्व कप जीतें : मोर्गन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 02, 2016 • 05:44 PM

कोलकाता, 2 अप्रैल | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि वह चहाते हैं कि उनकी टीम रविवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले टी-20 विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत हासिल करे। पहली बार 2009 में खिताब अपने नाम कर चुकी इंग्लैंड के पास इस बार खिताब जीत कर दो टी-20 विश्व खिताब अपने नाम करने वाली पहली टीम बनने का मौका है।

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में मोर्गन ने कहा, "हम चीजों को लेकर गंभीर हैं। यह साधारण मैच नहीं है। सेमीफाइनल में हम फाइनल में खेलने की उम्मीदों के साथ उतरे थे और अब मैं चाहता हूं कि मेरे खिलाड़ी इसे जीतें।"

ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच सपाट होगी लेकिन उस पर हल्की घांस भी होगी। कप्तान ने कहा है कि टीम में हर खिलाड़ी चयन के लिए उपयुक्त है। मोर्गन ने कहा, "हर कोई चयन के लिए उपयुक्त है। कुछ खिलाड़ी पिछले कुछ दिनों से बीमार थे लेकिन अब वह ठीक हैं। मैंने कल पिच देखी थी उस पर थोड़ी घांस है। विकेट अच्छी है। उस पर घांस देखकर अच्छा लगा।"

कप्तान से जब पूछा गया कि विश्व कप उनके लिए कितना मायने रखता है तो उनका कहना था, "इसके बहुत मायने हैं। यह हमारे पिछले कुछ महीनों की मेहनत का नतीजा है।" मोर्गन ने कहा कि वह सिर्फ गेल पर ही ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी वेस्टइंडीज टीम ही अच्छी है।

उन्होंने कहा, "हम जब ग्रुप दौर में खेले थे तब भी हमारे लिए गेल एकमात्र खिलाड़ी नहीं थे कोई भी अच्छा खेल सकता है। जब आप एक अच्छी टीम के खिलाफ खेलते हो तो आप सिर्फ एक-दो खिलाड़ी पर ध्यान नहीं दे सकते। आपको पूरी टीम पर ध्यान देना होता है। सिमंस ने भारत के खिलाफ क्या किया सभी ने देखा।" इंग्लैंड की टीम में पिछले साल हुए 50 ओवर के विश्व कप के बाद काफी बदलाव आया है। टीम वहां ग्रुप दौर से ही बाहर हो गई थी। मोर्गन ने कहा कि यह टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा है।

मोर्गन ने कहा, "टीम में काफी बदलाव आया है। इतनी जल्दी इतना बड़े बदलाव के बारे में सोचना मुश्किल है। मेरा मानना है कि ड्रेसिंग रूम में माहौल और खिलाड़ियों की मनोदशा सबसे बड़ा कारण हैं।" कप्तान से जब पूछा गया कि क्या ग्रुप दौर में जीत के कारण वेस्टइंडीज उनसे आगे तो उनका जवाब था, "ऐसा सोचिए भी मत। हम दो अलग अलग टीमें हैं। हम दिन ब दिन बढ़ते आए हैं। आप दोनों टीमों की तुलना नहीं कर सकते।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 02, 2016 • 05:44 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement