Advertisement

ICC ने BCCI को दी चेतावनी, दो 161 करोड़ रुपए वरना छिन जाएगी 2023 वर्ल्ड कप की मेजबानी

नई दिल्ली, 22 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को बड़ा झटका देते हुए कहा कि या तो वह टी-20 वर्ल्ड कप-2016 की मेजबानी के दौरान टैक्स में...

Advertisement
BCCI
BCCI (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 22, 2018 • 09:21 PM

नई दिल्ली, 22 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को बड़ा झटका देते हुए कहा कि या तो वह टी-20 वर्ल्ड कप-2016 की मेजबानी के दौरान टैक्स में छूट न मिलने पर मुआवजे के तौर पर बोर्ड को 161 करोड़ रुपये दे या वर्ल्ड कप-2023 की मेजबानी का अधिकार गंवाने को तैयार रहे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 22, 2018 • 09:21 PM

आईसीसी की इसी साल अक्टूबर में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया था कि बीसीसीआई आईसीसी को टैक्स में छूट न मिलने पर मुआवजा देगी क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप-2016 की मेजबानी के दौरान भारतीय सरकार या राज्य सरकारों ने आईसीसी को टैक्स में छूट नहीं दी थी। 

Trending

आईसीसी ने कहा कि अगर बीसीसीआई ऐसा नहीं कर पाती है तो वह जारी वित्तीय वर्ष के रेवेन्यू से अपनी राशि काट लेगी। 

रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने आईसीसी से उस बैठक के मिनट्स मांगे हैं जिसमें भारतीय बोर्ड ने टैक्स में छूट मिलने की बात कही थी। बीसीसीआई का कहना है कि आईसीसी ने अभी तक इस तरह की कोई चीज उनसे साझा नहीं की है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने आईसीसी से वादा नहीं किया था कि सरकार उन्हें टैक्स में छूट देगी। 

भारत को 2021 में चैम्पियंस ट्रॉफी और 2023 में वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement