ENG vs PAK: पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को एप्पल की घड़ी पहनना पड़ा भारी, ICC ने लगाया बैन
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन घड़ी पहनना पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों को भारी पड़ गया। पाकिस्तान के कई खिलाड़ी ने इस मैच के दौरान एप्पल की डिजिटल घड़ी पहनकर खेल
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन घड़ी पहनना पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों को भारी पड़ गया। पाकिस्तान के कई खिलाड़ी ने इस मैच के दौरान एप्पल की डिजिटल घड़ी पहनकर खेल रहे थे।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान के खिलाड़ी मैच के दौरान डिजिटल घड़ी पहनने पर बैन लगा दिया है। टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने दिन का खेल खत्म होने के बाद इसकी पुष्टि की।
Trending
PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
मैच के बाद हसन ने कहा कि,“ आईसीसी के एंटी करप्शन यूनिट के अधिकारी ने हमसे आकर रहा कि डिजिटल घड़ियां पहनने की अनुमित की। जिसके बाद खिलाड़ियों ने अपनी घड़ियां उतार दी।
एप्पल की डिजिटल घड़ी के जरिए जानकारी भेजी या प्राप्त की जा सकती है। जो कि आईसीसी के खेल के नियमों के खिलाफ है। जिसमें मैदान पर खिलाड़ियों द्वारा जानकारी का आदान-प्रदान वाली किसी तकनीकी चीज का इस्तेमाल करने पर रोक है।
गौरतलब है कि मैच की शुरुआत से पहले सभी खिलाड़ी और मैच से जुड़े अधिकारी अपना फोन एंटी करप्शन अधिकारियों को सौंप देते हैं, जो उन्हें दिन का खेल खत्म होने का बाद वापस मिलता है।
Smart watches are not permitted to be worn on the field and in areas designated as PMOA. https://t.co/FNBTs2Ngz0 #cricket @icc
— ICC Media (@ICCMediaComms) May 25, 2018