दुबई, 24 अप्रैल| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी समिति ने टेलीकांन्फ्रेंस के जरिए गुरुवार को एक बैठक की, जिसमें सदस्यों ने खेलों पर पड़ने वाले कोविड-19 महामारी के प्रभाव पर विचार करने पर एकजुटता दिखाई। आईसीसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है बैठक में 12 पूर्ण सदस्यों के सीईओ और तीन संबद्ध सदस्यों के सीईओ ने आने वाले सप्ताह और महीनों में खेल के समक्ष चुनौतियों का सामना करने के लिए एक साथ मिलकर काम करने की अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता जताई है।
बैठक के दौरान मौजूद प्रतिनिधियों से उनके देश में कोरोना की ताजा स्थिति के बारे में भी जानकारी हासिल की गई।
सीईसी को सभी आईसीसी वैश्विक टूर्नामेंटों के लिए आपात योजनाओं से अवगत कराया गया। इन टूर्नामेंटों में आईसीसी पुरुष टी 20 वर्ल्ड कप 2020 और आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2021 शामिल हैं। इन सभी टूर्नामेंटों को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित कराने की योजना है।
साथ ही इस बात पर भी सहमति जताई गई कि कोविड-19 महामारी के कारण बाधित भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) की 2023 तक समीक्षा करनी होगी और जितने भी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित हुए हैं उन्हें फिर से आयोजित करने की हर संभव कोशिश की जाएगी।