ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिया आदेश, बीसीसीआई को इतना मुआवजा देने को कहा
दुबई, 19 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कहा है कि वह भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के रद्द होने के बाद मुआवजा मांगने के केस में हार के बाद...
दुबई, 19 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से कहा है कि वह भारत के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के रद्द होने के बाद मुआवजा मांगने के केस में हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को कानूनी खर्चे का 60 फीसदी भुगतान मुआवजे के तौर पर करे।
पिछले महीने पीसीबी ने 2014 और 2015 द्विपक्षीय सीरीज से नाम वापस लेने के मसले पर बीसीसीआई से 6.3 करोड़ रुपये की मांग की थी। पीसीबी की इस मांग को आईसीसी की विवाद निवारण समिति (डीआरसी) ने खारिज कर दिया था।
Trending
नियमों के हिसाब से केस जीतने वाले पक्ष को हारने वाला पक्ष कानूनी खर्च देता है।
आईसीसी के बयान के अनुसार, "डीआरसी ने कहा है कि पीसीबी को बीसीसीआई के दावे की कीमत और प्रशासनिक खर्च तथा पैनल के खर्च का भुगतान करना चाहिए। यह आंकड़े पीसीबी को आईसीसी द्वारा मुहैया कराए जाएंगे।"
दोनों बोर्ड ने अभी तक हालांकि पीसीबी द्वारा भुगतान की जाने वाली राशि के बारे में नहीं बताया है।
पीसीबी ने अपने बयान में कहा, "आईसीसी द्वारा बीसीसीआई की मुआवजे के दावे की तुलना में पीसीबी से कम राशि का भुगतान करने को कहना बताता है कि पीसीबी के केस में दम था। पीसीबी हालांकि आईसीसी के फैसले पर अपनी निराशा जाहिर करता है।"