8 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दुबई स्थित हेडक्वार्टर में बुधवार को हुई इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की बैठक में टेस्ट में टू-टियर सिस्टम को लागूल करने की मांग को 2019 तक के लिए टाल दिया गया है। हालांकि टू-टियर सिस्टम के पर 6 सदस्यों की सहमति थी लेकिन इसके बावजूद आईसीसी ने 2019 तक इसपर रोक लगा दी है। टीम इंडिया होगी 2017 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर! BCCI ने दी धमकी
आपको बता दें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई शुरूआत से ही टू-टियर सिस्टम का विराध कर रही थी। टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को लगी सर पर गंभीर चोट, अस्पताल में हुए भर्ती
इसकी जगह आईसीसी यह चाहती है कि हर दो साल के अंतर में टेस्ट चैंपियनशिप आयोजित की जाए। आईसीसी ने इसे लेकर दुबई में एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया था, जिसमें टेस्ट खेलने वाले 10 देशों के प्रतिनिधि शामिल थे। इस वर्कशॉप का मक़सद था कि कैसे द्वीपक्षीय सीरीज़ को सफल बनाया जाए और फ़ैस को ज्यादा से ज्यादा तादात में को टेस्ट क्रिकेट से जोड़ा जाए। OMG: न्यूजीलैंड के खिलाफ यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी, रोहित शर्मा को किया टीम में शामिल