भारत औऱ बांग्लादेश के मैच को जांच करे आईसीसी: तौसीफ अहमद
26 मार्च, करांची (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश को 1 रन से हराकर क्रिकेट जगत को हैरान करने वाले मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने तौसीफ अहमद ने आईसीसी से गुहार लगाई है कि भारत के खिलाफ हुए उस मैच में
26 मार्च, करांची (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश को 1 रन से हराकर क्रिकेट जगत को हैरान करने वाले मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने तौसीफ अहमद ने आईसीसी से गुहार लगाई है कि भारत के खिलाफ हुए उस मैच में जिस तरह से बांग्लादेश ने जीता हुआ मैच अंतिम क्षण में गंवाई है उसकी जांच होनी चाहिए।
पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर तौसीफ अहमद ने कहा है कि जिस तरह से बांग्लादेश की टीम मैच हारी है उससे ये बात पल्ले नहीं पड़ रहा है कि कोई टीम जीता हुआ मैच इस तरह से कैसे हार सकती है।
Trending
ये भी पढ़े वॉटसन का कोहली के बारे में बड़ा बयान
मुझे लगता है कि इस तरह के मैच क्रिकेट में होना बिल्कुल ही असमान्य बात है। कोई बल्लेबाज कैसे इस तरह से गैर जिम्मेदाराना हो सकता है जब बल्लेबाज को पता है कि मैच खत्म करने के लिए मैदान पर रहना ही काफी है।
बांग्लादेश की टीम ने 3 विकेट अंतिम ओवर में गंवा दिए थे जबकि बांग्लादेश को जीत के लिए 3 गेंद पर सिर्फ 2 रन बनानें थे। यह मैच का अंत मेरे समझ से परे है, आईसीसी को इस मैच की जांच जरूर से जरूर करानी चाहिए।