Advertisement

अंडर-19 वर्ल्ड कप : भारत ने दिया श्रीलंका को 268 रनों का लक्ष्य

मीरपुर (बांग्लादेश), 9 फरवरी| शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में मंगलवार को भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 268 रनों की चुनौती रखी।  भारतीय टीम ने अनमोलप्रीत सिंह (72)

Advertisement
India set Sri Lanka target of 268 in U19 world cup semifinal
India set Sri Lanka target of 268 in U19 world cup semifinal ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2016 • 01:00 PM

मीरपुर (बांग्लादेश), 9 फरवरी| शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में मंगलवार को भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 268 रनों की चुनौती रखी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2016 • 01:00 PM

भारतीय टीम ने अनमोलप्रीत सिंह (72) और सरफराज खान (59) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाए। 

Trending

अनमोलप्रीत और सरफराज ने शुरुआती झटकों से भारत को उबारते हुए सूझबूझ भरी साझेदारी कर टीम को संभाला। पिछले मैच के शतकवीर सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत (14) 23 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। दूसरे सलामी बल्लेबाज और टीम के कप्तान इशान किशन (7) पंत के बाद आउट होकर लौट गए। 

भारत का स्कोर 27 रनों पर दो विकेट था तभी अनमोलप्रीत और सरफराज ने मोर्चा संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों ने संभल कर खेलते हुए धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 21 ओवरों में 96 रनों की साझेदारी की। 

इस साझेदारी को असिथा फर्नान्डो ने तोड़ा। उन्होंने सरफराज को शम्मु अशन के हाथों कैच करा भारत को तीसरा झटका दिया। आउट होने से पहले सरफराज ने 71 गेंदों का सामना किया और छह चौके और एक छक्का लगाया। 

सरफराज के बाद आए वाशिंगटन सुंदर ने अनमोलप्रीत का बखूबी साथ दिया और दोंनों ने चौथे विकेट के लिए 11.5 ओवर में 70 रन जोड़े। थिलन निमेष ने अनमोलप्रीत को आउट कर साझेदारी को तोड़ा। अनमोलप्रीत ने 92 गेंदे खेलीं और छह चौके और एक छक्का लगाया। 

इसके बाद आए अरमान जाफर ने भी 29 रनों का योगदान दिया। महिपाल लोमरुर ने 11 और मयंक डगर ने भी 17 रनों का योगदान दिया। अवेश खान (1) और खलील अहमद शून्य पर नाबाद पवेलियन लौटे।

श्रीलंका की तरफ से फर्नान्डो ने चार विकेट लिए। लाहिरु कुमारा और निमेष को दो-दो विकेट मिले। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। 
श्रीलंका को फाइनल में पहुंचने के लिए 268 रनों की जरूरत है।

एजेंसी

 

Advertisement

TAGS
Advertisement