ICC Women’s World Cup 2022: न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रनों से रौंदा, अमेलिया केर ने बरपाया कहर
अमेलिया केर (Amelia Kerr) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने गुरुवार (10 मार्च) को हेमिल्टन में खेले गए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड 2022 के मुकाबले में भारत को 62 रनों से हरा दिया। 261 रनों के लक्ष्य का
अमेलिया केर (Amelia Kerr) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने गुरुवार (10 मार्च) को हेमिल्टन में खेले गए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड 2022 के मुकाबले में भारत को 62 रनों से हरा दिया। 261 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 46.4 ओवरों में 198 रनों पर ही ऑआउट हो गई। न्यूजीलैंड की तीन मैच में यह दूसरी जीत है, वहीं भारत की दो मैच में पहली हार।
Trending
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत काफी खराब औऱ धीमी रही। 19.1 ओवर में 50 रन के कुल स्कोर पर टॉप तीन बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए। भारत के लिए हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 63 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 71 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मिताली राज ने 31 रन, वहीं यास्तिका भाटिया ने 28 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर औऱ ली ताहुहु ने तीन-तीन विकेट, वहीं हेले जेन्सेन ने दो,जेस केर,हन्ना रोवे ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने एमी सैटरथवेट (75) और अमेलिया केर (50) के अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने 9 विकेट खोकर 260 रन बनाए। न्यूजीलैंड सलामी जोड़ी बेट्स और कप्तान डिवाइन के बीच पहले विकेट के लिए मात्र 9 रन की साझेदारी हुई, जिसमें बेट्स को रन लेते समय गेंदबाज वस्त्रेकर ने रन आउट कर दिया और वे इस दौरान मात्र पांच रन ही बना सकीं।
टीम में दूसरे विकेट के लिए अमेलिया के साथ 45 रन की साझेदारी हुई, जिसमें डिवाइन 35 रन बनाकर पूजा वस्त्रेकर के ओवर में कैच थमा बैठीं। वहीं, दूसरी ओर अमेलिया केरे ने शानदार अर्धशतक ठोका और तीसरे विकेट के लिए अमेलिया केरे और सैटरथवेट के बीच 60 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई। सैटरथवेट ने 84 गेंदों में नौ चौके के साथ शानदार अर्धशतक लगाया और टीम को एक अच्छी खासी मजबूती प्रदान करने में सहयोग दिया। वहीं, मार्टिन ने भी 51 गेंदों में तीन चौके के साथ 41 रन की पारी खेली और गेंदबाज गोस्वामी के ओवर में क्लीन बोल्ड हो गईं।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
भारत के लिए पूजा वस्त्रेकर ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए। राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट, झूलन गोस्वामी और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया।