Advertisement

ऐसा हुआ तो भारत बिना खेले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा

27 मार्च, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली में खेले जाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्चुअल क्‍वार्टरफाइनल में जो टीम जीतेगी वह टीम सेमीफाइनल में जगह बनानें में कामयाब हो जाएगी। वर्ल्ड टी- 20 में अबतक 3 टीम सेमीफाइनल में पहुंच

Advertisement
ऐसा हुआ तो भारत बिना खेले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा
ऐसा हुआ तो भारत बिना खेले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 27, 2016 • 02:32 PM

27 मार्च, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली में खेले जाने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्चुअल क्‍वार्टरफाइनल में जो टीम जीतेगी वह टीम सेमीफाइनल में जगह बनानें में कामयाब हो जाएगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 27, 2016 • 02:32 PM

वर्ल्ड टी- 20 में अबतक 3 टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है ऐसे में आज होने वाला मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के लिए बेहद ही अहम होने वाला है।

Trending

लेकिन एक बात को भारतीय क्रिकेट फैन और भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को खल रही है कि यदि किसी कारण वश मोहाली में बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया तो भारत बिना खेले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा। क्योंकि रन रेट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से आगे हैं।


वॉटसन ने खेली रणनीति, भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज कोहली को बारे में खोले राज


गौरतलब है कि मैच के एक दिन पहले पंजाब के कई ईलाकों में बरिश हुई है जिससे बारिश का खलल मोहाली में भी पड़ सकता है। आपको बता दें कि अहम मुकाबले में इंद्र देवता कई बार टीम का समीकरण बदलने के लिए पहुंच जाते हैं।

सबसे बड़ा उदाहरण 1992 का सेमीफाइनल मैच है जब साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ बारिश की वजह से ही बाहर हो गई थी, उसके बाद से साउथ अफ्रीकी टीम के साथ बैड लक इस कदर जुड़ गया है कि अबतक खेले वर्ल्ड कप में अफ्रीकी टीम फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई है और चौकर्स के नाम से विख्यात हो गई है।

ऐसे में अब भारतीय फैन और भारतीय खिलाड़ी दुआ कर रहे हैं कि बारिश का खलल आज के मैच में नहीं पड़े क्योंकि 20 ओवर वाले मैच में थोड़ी देर के लिए भी बारिश आती है तो मैच का पूरा समीकरण बदल जाता है।

भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच भारतीय समयानुसार 7: 30 बजे से खेला जाएगा।  

Advertisement

TAGS
Advertisement