भारतीय गेंदबाजों ने यहां पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 94 रन पर वेस्टइंडीज के छह विकेट झटक कर उसे गंभीर संकट में डाल दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 649 रन का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक बुरी तरह लड़खड़ाती नजर आई। स्कोरकार्ड
वेस्टइंडीज अभी भारत के स्कोर से 555 रन पीछे हैं जबकि उसके चार विकेट ही शेष हैं। स्टंप्स के समय रोसटन चेस 27 और कीमो पॉल 13 रन बनाकर क्रीज पर थे। स्कोरकार्ड
भारत की ओर से मोहम्मद शमी अब तक दो जबकि रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव एक-एक विकेट हासिल कर चुके हैं। स्कोरकार्ड
When sir Jadeja bats he want Century, when he was on field he want Run-out nd when he is bowling he wants wicket Wowww!!! @imjadeja #INDvWI pic.twitter.com/PBeEzyAZB1
— Sagar Kabir (@ImSagarKabir10) October 5, 2018