Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं मोहम्मद शमी, हाथ में हुआ हेयरलाइन फ्रेक्चर

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो सकते हैं। उनके हाथ का स्कैन कराया गया है जिसमें हेयरलाइन फ्रेक्चर बताया गया है। शमी को भारत

Advertisement
IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं मोहम्मद शमी, हाथ में हुआ हेयरलाइन फ्रेक्चर Images
IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं मोहम्मद शमी, हाथ में हुआ हेयरलाइन फ्रेक्चर Images (Mohammed Shami (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Dec 20, 2020 • 01:15 PM

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो सकते हैं। उनके हाथ का स्कैन कराया गया है जिसमें हेयरलाइन फ्रेक्चर बताया गया है। शमी को भारत की दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद हाथ में लगी थी। दर्द के कारण वह हाथ भी नहीं उठा पा रहे थे और इसी कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। उन्होंने फिर गेंदबाजी भी नहीं की थी।

IANS News
By IANS News
December 20, 2020 • 01:15 PM

एक सूत्र ने बताया, "ऐसा लग रहा है कि शमी सीरीज नहीं खेल पाएंगे।"

Trending

बीसीसीआई ने हालांकि शमी को लेकर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।

भारत को एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट से हार मिली। इस हार से भी शर्मनाक बात यह रही कि भारत अपनी दूसरी पारी में महज 36 रन ही बना सकी जो टेस्ट की एक पारी में उसका अब तक का न्यूनतम स्कोर है। नंबर-11 के बल्लेबाज शमी चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके और भारतीय पारी 36 रनों पर नौ विकेट पर ही समाप्त हो गई।

अगर शमी सीरीज से बाहर होते हैं तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि ईशांत शर्मा पहले ही चोट के कारण नहीं खेल पा रहे हैं।

दोनों टीमों के बीच अब दूसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से शुरू होगा।

Advertisement

Advertisement