Advertisement
Advertisement
Advertisement

मन करता है शॉट मारने का लेकिन वो लोग मौका ही नहीं देते: रोहित शर्मा

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हैडिंग्ले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार 59 रनों की पारी खेली।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma August 28, 2021 • 12:27 PM
Cricket Image for Ind Vs Eng Rohit Sharma Press Conference After His 59 Runs Watch Video
Cricket Image for Ind Vs Eng Rohit Sharma Press Conference After His 59 Runs Watch Video (Rohit Sharma)
Advertisement

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हैडिंग्ले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार 59 रनों की पारी खेली। दिन का खेल खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी बल्लेबाजी पर खुलकर बातचीत की है। इसके अलावा रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की भी तारीफ की है।

रोहित शर्मा ने कहा, 'जब आप बल्लेबाजी करते हो तो रन बनाना आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है। लेकिन, मेरे लिए रन बनाने के साथ-साथ मैं कितना वक्त क्रीज में बिता रहा हूं वो भी जरूरी है। इनके गेंदबाज भी काफी ज्यादा डिसिप्लिन हैं वो पूरा दिन एक ही जगह पर गेंदबाजी करते रहते हैं। वो अपना टप्पा छोड़ते नहीं हैं। मन करता है मारने का शॉट लेकिन मौका नहीं मिलता है।'

Trending


रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'उनके गेंदबाज डिसिप्लिन हैं वो चैलेंज करते रहते हैं आपको एक ही जगह पर। ऐसे में उस हालात की इज्जत करना बेहद जरूरी है। मैं उस टाइम का वेट करता हूं जब मुझे लगता है कि अब वक्त आ गया है रन बनाने का। जब टाइम है रिस्पेक्ट करने का रिस्पेक्ट करो फिर मौका मिलेगा आपको रन बनाने का।'

चौथे दिन कैसी रहेगी टीम इंडिया की सोच? रोहित शर्मा ने कहा, 'अभी भी हम 140 रन के आसपास पीछे हैं। सबसे पहले हमें उतने रन बनाने होंगे उसके बाद जो लीड वगैराह होगा उसकी सोचेंगे। सबसे पहले हमें 140 रन बनाने हैं उसके लिए क्या करना है वो हमें सोचना है। टीम का प्लान और जो भी बल्लेबाज बैटिंग कर रहे हैं या जो भी बल्लेबाज आने वाले हैं उनका प्लान यही है कि सबसे पहले 140 रन बनाओ। इसके बाद हम गेम के हालात देखेंगे कि क्या है कितने ओवर बचे हैं। फिर हम फैसला करेंगे कि हमें क्या करना है।'


Cricket Scorecard

Advertisement