पाकिस्तान टीम के लिए इस समय मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। शाहीन शाह अफरीदी के बाद अब मोहम्मद वसीम जूनियर भी चोट की समस्या से जूझते दिख रहे है जिसके बाद जूनियर की उपलब्धता पर भी सवाल खड़ा हो गया है। दुबई में आईसीसी अकादमी में एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान जूनियर को पीठ में दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें एमआरआई स्कैन के लिए ले जाया गया, जिसका परिणाम अभी आना बाकी है।
शाहीन अफरीदी की अनुपस्थिति में, मोहम्मद वसीम दबाव की स्थिति में बाबर आजम के पसंदीदा गेंदबाज हो सकते थे। उन्होंने जो 11 T20 खेले हैं, उनमें इस पेसर ने 15.88 की औसत से 17 विकेट लिए हैं। ऐसे में अगर जूनियर भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले फिट नहीं होते हैं तो ये पाकिस्तान के लिए डबल झटका हो जाएगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट मोहम्मद वसीम जूनियर को भारत के खिलाफ आराम दे सकता है क्योंकि वो उन्हें पहले ही मैच में उतारकर रिस्क नहीं लेना चाहेंगे। पीठ दर्द एक गंभीर समस्या है, ये लंबे समय के लिए वसीम को चोट पहुंचा सकता है। पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ एक घरेलू T20 सीरीज, न्यूजीलैंड में एक त्रिकोणीय T20 सीरीज और बाद में T20 विश्व कप भी खेलना है ऐसे में टीम प्रबंधन उसे जोखिम में डालने के बजाय आराम करने का निर्णय ले सकता है।