कोलकाता, 30 सितम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में 27 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं। भोजनकाल तक चेतेश्वर पुजारा (31) और अंजिक्य रहाणे 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत-न्यूजीलैंज के दूसरे टेस्ट में वो हुआ, जो इतिहास में कभी नही हुआ
भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। लोकेश राहुल के स्थान पर टीम में शामिल किए गए शिखर धवन (1) सस्ते में पवेलियन लौट गए।
इसके बाद मुरली विजय (9) ने पुजारा के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 29 रनों के कुल योग पर मैक हेनरी ने विजय को पवेलियन भेज भारत को दूसरा झटका दिया।
यह भी पढ़ें: खुल गया राज, इन्होंने कराई है गौतम गंभीर की टीम इंडिया में वापसी
भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मैच में भी नाकाम रहे और एक चौके की मदद से नौ रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार हुए। कोहली जब आउट हुए, तब टीम का स्कोर 46 था।
इसके बाद रहाणे ने पुजारा के साथ भोजनकाल तक टीम को 57 रनों तक पहुंचा दिया। पुजारा ने 80 गेंदों पर सात चौके लगाए।