Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोलकाता टेस्ट: टीम इंडिया की हालत खस्ता, इस गेंदबाज ने बरपाया कहर

कोलकाता, 30 सितम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में 27 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान

Advertisement
न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में भारत की खराब शुरूआत
न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में भारत की खराब शुरूआत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 30, 2016 • 12:47 PM

कोलकाता, 30 सितम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में 27 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं। भोजनकाल तक चेतेश्वर पुजारा (31) और अंजिक्य रहाणे 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 30, 2016 • 12:47 PM

भारत-न्यूजीलैंज के दूसरे टेस्ट में वो हुआ, जो इतिहास में कभी नही हुआ

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। लोकेश राहुल के स्थान पर टीम में शामिल किए गए शिखर धवन (1) सस्ते में पवेलियन लौट गए। 
इसके बाद मुरली विजय (9) ने पुजारा के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 29 रनों के कुल योग पर मैक हेनरी ने विजय को पवेलियन भेज भारत को दूसरा झटका दिया। 

Trending

यह भी पढ़ें: खुल गया राज, इन्होंने कराई है गौतम गंभीर की टीम इंडिया में वापसी

भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मैच में भी नाकाम रहे और एक चौके की मदद से नौ रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार हुए। कोहली जब आउट हुए, तब टीम का स्कोर 46 था। 
इसके बाद रहाणे ने पुजारा के साथ भोजनकाल तक टीम को 57 रनों तक पहुंचा दिया। पुजारा ने 80 गेंदों पर सात चौके लगाए।

PHOTOS नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू है बेहद खूबसूरत, जरुर देखे फोटो

न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी ने दो विकेट लिए, जबकि बाउल्ट एक विकेट लेने में सफल रहे। 

भारत तीन मैचों की श्रृंखला में न्यूजीलैंड से 1-0 से आगे है। उसने कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 197 रनों से जीत हासिल की थी।भारत अगर कोलकाता टेस्ट जीत लेता है तो वह टेस्ट वरीयता क्रम में शीर्ष पर पहुंच जाएगा। फिलहाल, पाकिस्तान नम्बर-1 पर काबिज है।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement