Advertisement

इंडिया ए के आगे आगे इंग्लैंड लायंस पस्त,देवदत्त पडिक्कल ने तूफानी पारी में सिर्फ बाउंड्रीज में ठोके 60 रन

India A vs England Lions: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड ए में खेले जा रहे दूसरे चार दिवसीय मुकाबले में पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ए ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान

Advertisement
India A 150-0 at stumps on day 1 of 2nd unofficial Test vs England Lions Trail by 2 runs
India A 150-0 at stumps on day 1 of 2nd unofficial Test vs England Lions Trail by 2 runs (इंडिया ए के आगे आगे इंग्लैंड लायंस पस्त,देवदत्त पडिक्कल ने तूफानी पारी में सिर्फ बाउंड्रीज में ठोके 60 रन)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 24, 2024 • 05:27 PM

पहले दिन के अंत पर देवदत्त पडिक्कल औऱ कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन नाबाद पवेलियन लौटे। पडिक्कल ने 96 गेंदों में नाबाद 92 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 15 चौके जड़े। पडिक्कल ने अपनी पारी में 60 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए ही बनाए। वहीं ईश्वरन ने 96 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 53 रन बनाए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 24, 2024 • 05:27 PM

इससे पहले टॉस जीतकर  बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड लायंस की टीम 52.4 ओवर में 152 रनों पर ढेर हो गई थी। ओलिवर प्राइस ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए, इसके अलावा ब्रायडन कारसे ने 31 रन की पारी खेली। टीम के साथ खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

Trending

इंडिया ए के लिए आकाश दीप ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।  इसके अलावा यश दयाल और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट, सौरभ कुमार और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

बता दें कि दोनों टीमों के बीच हुआ पहला मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था। 

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

इंग्लैंड लायंस: कीटन जेनिंग्स, एलेक्स लीज़, जोश बोहनोन (कप्तान), ओलिवर प्राइस, जेम्स रेव, डैन मूसली, ओलिवर रॉबिन्सन (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, टॉम लॉज़, कैलम पार्किंसन।

Also Read: Live Score

भारत: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, यश दयाल।
 
 

Advertisement


Advertisement