आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपने स्क्वाड पूरा कर लिया है। स्क्वाड बनाने के लिए उन्हें कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ियों की जरुरत थी।
मेगा ऑक्शन से पहले उन्होंने शशांक सिंह (5.5 करोड़ रुपये) और प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़ रुपये) को रिटेन कर लिया था। वहीं दो दिन तक चले आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्होंने 23 खिलाड़ियों को खरीदकर अपना स्क्वाड पूरा कर लिया है।
PBKS का आईपीएल 2025 के लिए फुल स्क्वाड: शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह (18 करोड़ रुपये), श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपये सबसे महंगे खिलाड़ी), युजवेंद्र चहल (18 करोड़ रुपये), मार्कस स्टोइनिस (11 करोड़ रुपये), ग्लेन मैक्सवेल ( 4.20 करोड़ रुपये), नेहल वढेरा (4.20 करोड़ रुपय), हरप्रीत बरार (1.50 करोड़ रुपये)
विष्णु विनोद (95 लाख रुपये), विजयकुमार वैशाख (1.80 करोड़ रुपये), यश ठाकुर (1.60 करोड़ रुपये), मार्को यानसेन (7 करोड़ रुपये), जोश इंग्लिस (2.60 करोड़ रुपये), लॉकी फर्ग्यूसन (2 करोड़ रुपये), अजमतुल्लाह उमरजई (2.40 करोड़ रुपये), हरनूर पन्नू (30 लाख रुपये), कुलदीप सेन (80 लाख रुपये), प्रियांश आर्य (3.80 करोड़ रुपये), एरोन हार्डी (1.25 करोड़ रुपये), मुशीर खान (30 लाख रुपये), सूर्यांश शेडगे (30 लाख रुपये), जेवियर बार्टलेट (80 लाख रुपये), पाइला अविनाश (30 लाख रुपये), प्रवीण दुबे (30 लाख रुपये)।