Jalaj Saxena (Twitter)
तिरुवनंतपुरम, 11 सितम्बर | इंडिया-ए ने यहां ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन बुधवार को मेहमान टीम को दबाव में ला दिया। दूसरे दिन हालांकि बारिश के कारण खेल प्रभावित हुआ और सिर्फ 20 ओवर ही फेंके जा सके। खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया।
दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने दूसरी पारी में अपने नौै विकेट महज 179 रनों पर खो दिए हैं। उस पर हालांकि 40 रनों की बढ़त है।
साउथ अफ्रीका-ए ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 125 रनों के साथ की थी। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ। हेनरिक क्लासेन और वियान मल्डर ने स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। मल्डर अपने स्कोर में 34 रनों का इजाफा कर 46 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। उनका विकेट 168 के कुल स्कोर पर गिरा।