Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोहली, कुलदीप, चहल के तूफान में उड़ा साउथ अफ्रीका, टीम इंडिया ने तीसरा वनडे जीतकर बनाया रिकॉर्ड

केपटाउन, 7 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारत ने कप्तान विराट कोहली (नाबाद 160) के शतक और शिखर धवन (76) के अर्धशतक केबाद कुलदीप यादव तथा युजवेंद्र चहल के दम पर बुधवार को न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका

Advertisement
 India beat South Africa by 124 runs to take 3-0 lead
India beat South Africa by 124 runs to take 3-0 lead ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2018 • 12:02 AM

इससे पहले, भारतीय कप्तान कोहली ने बल्ले से अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए अपने वनडे करियर का 34वां शतक जड़ा। उन्होंने धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की। धवन के आउट होने के बाद भारत ने कुछ विकेट लगातार खो दिए और लग रहा था कि मेहमान टीम बड़े स्कोर से महरूम रह जाएगी, लेकिन कप्तान ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और एक छोर पर खड़े रहते हुए अपनी टीम को मजबूत स्कोर प्रदान किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2018 • 12:02 AM

कोहली ने अपनी नाबाद पारी में 159 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों के अलाव दो छक्के लगाए। 

Trending

कोहली ने धवन के जाने के बाद अपना शतक पूरा किया। यह कप्तान के तौर पर उनका 12वां शतक है। इसी के साथ वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली ने साथ ही इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अपने 1000 रन पूरे किए। 

टॉस जीतकर, बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी भारत को एक बार फिर अच्छी शुरुआत नहीं मिली। रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए, लेकिन इसके बाद कोहली और धवन की जोड़ी ने मेजबान टीम के गेंदबाजों को 24वें ओवर तक विकेट के लिए तरसा दिया। 

विकेट न मिलता देख दक्षिण अफ्रीकी कप्तान मार्कराम ने पार्ट टाइम गेंदबाज ड्यूमिनी को लगाया और उन्होंने धवन की पारी का अंत किया। धवन ने 63 गेंदें खेलीं और 12 चौके लगाए। 

अजिंक्य रहाणे (11) को भी ड्यूमिनी ने पवेलियन भेजा। हार्दिक पांड्या 14 रन ही बना सके और क्रिस मौरिस की गेंद पर विकेट के पीछे हेइनरिक क्लासेन के हाथों लपके गए। धौनी (10) भी कोहली का साथ नहीं दे सके और सीमा रेखा के पास आंदिले फेहुलकवायो के हाथों लपके गए। 

केदार जाधव एक रन ही बना सके। यहां से लगा कि भारत बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगा, लेकिन कोहली ने भुवेश्वर कुमार (नाबाद 16) के साथ सातवें विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी कर भारत तो मजबूत स्कोर दिया।

दक्षिण अफ्रीका के लिए ड्यूमिनी ने दो विकेट लिए। कागिसो राबादा, क्रिस मौरिस,आंदिले फेहलुकवायो, इमरान ताहिर को एक-एक सफलता मिली।
 

Advertisement


Advertisement