Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोहली, कुलदीप, चहल के तूफान में उड़ा साउथ अफ्रीका, टीम इंडिया ने तीसरा वनडे जीतकर बनाया रिकॉर्ड

केपटाउन, 7 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारत ने कप्तान विराट कोहली (नाबाद 160) के शतक और शिखर धवन (76) के अर्धशतक केबाद कुलदीप यादव तथा युजवेंद्र चहल के दम पर बुधवार को न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 08, 2018 • 00:02 AM
 India beat South Africa by 124 runs to take 3-0 lead
India beat South Africa by 124 runs to take 3-0 lead ()
Advertisement

केपटाउन, 7 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारत ने कप्तान विराट कोहली (नाबाद 160) के शतक और शिखर धवन (76) के अर्धशतक केबाद कुलदीप यादव तथा युजवेंद्र चहल के दम पर बुधवार को न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 124 रनों से हरा दिया। 

इसी के साथ भारत ने छह वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त ले ली है। इसके साथ ही यह पक्का हो गया है कि भारत ये सीरीज हारेगा नहीं। जो इससे पहले साउथ अफ्रीका में कभी नहीं हुआ है।  

Trending


क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर खेलने के बाद छह विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए थे। मेजबान टीम के बल्लेबाजों का बल्ला इस मैच में भी शांत रहा और पूरी टीम 40 ओवरों में 179 रनों पर पवेलियन लौट कर लगातार तीसरी हार को मजबूर हो गई। 

कुलदीप और चहल ने चार-चार विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह को दो सफलताएं मिलीं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली। 


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement