टीम इंडिया ने श्रीलंका को रौंदकर रचा इतिहास, हासिल की 85 साल में सबसे बड़ी जीत की बराबरी की
नागपुर, 27 नवंबर (CRICKETNMORE)| अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन श्रीलंका को दूसरे सत्र की समाप्ति से पहले ही एक पारी और 239
उमेश यादव ने एक छोर पर टीम की पारी को संभाले खड़े कप्तान दिनेश चांदीमल (61) को रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच आउट कर मेजबान टीम का नौंवा विकेट गिराया।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
इसके बाद, अश्विन ने लाहिरु गमागे को बोल्ड कर श्रीलंका की पारी 166 रनों पर समेट दी और इस कारण मेजबान टीम एक पारी और 239 रनों से हार गई। सुरंगा लकमल 31 रनों पर नाबाद रहे।
इस पारी में भारत के लिए अश्विन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं उमेश को तीन और रवींद्र जडेजा तथा इशांत शर्मा को दो-दो सफलता मिली।
Victory by Innings & 239 runs:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) November 27, 2017
Joint biggest for India (equaling i & 239r v Ban, Dhaka, 2007)
Biggest inngs defeat for SL (PRE: i & 229r v SA, CT, 2001)#INDvSL