India beat Sri Lanka by an innings and 239 runs ()
नागपुर, 27 नवंबर (CRICKETNMORE)| अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन श्रीलंका को दूसरे सत्र की समाप्ति से पहले ही एक पारी और 239 रनों से हरा दिया। श्रीलंका की दूसरी पारी 166 रनों पर ही सिमट गई।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
श्रीलंका के खिलाफ मिली ये जीत टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2007 में भारत ने बांग्लादेश को भी एक पारी और 239 रनों के विशाल अंतर से हराया था।
इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है। उल्लेखनीय है कि दोनों टीमों के बीच कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था।