Advertisement
Advertisement
Advertisement

रिपोर्ट: भारत ने वेस्ट इंडीज को पहले एकदिवसीय मैच मैं 8 विकेट से हराया

गुवाहाटी, 22 अक्टूबर - कप्तान विराट कोहली (140) और रोहित शर्मा (नाबाद 152) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 246 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत भारत ने पहले एकदिवसीय मैच में रविवार को वेस्टइंडीज को आठ विकेट से

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial October 22, 2018 • 08:14 AM
Advertisement

कोहली का घर में यह 15वां, रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 22वां और बतौर कप्तान 14वां शतक है। इसके साथ ही कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक बनाने में वह रिकी पोंटिंग (22) के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

कोहली के आउट होने के बाद रोहित ने अंबाती रायडु (नाबाद 22) के साथ तीसरे विकेट के लिए 70 रन की अविजित साझेदारी कर भारत को 42.1 ओवर में आठ विकेट से शानदार जीत दिला दी। 

रोहित ने अपने वनडे करियर का 20वां शतक पूरा किया। उन्होंने 117 गेंदों की पारी में 15 चौके और आठ छक्के लगाए। रायडु ने 26 गेंदें खेलीं और एक चौका व एक छक्का लगाया। 

वेस्टइंडीज के लिए ओशाने थॉमस ने 83 रन देकर एक विकेट हासिल किया। थॉमस वनडे में वेस्टइंडीज के अब तक सबसे मंहगे गेंदबाज साबित हुए। बिशू को 72 रन पर एक विकेट मिला। 

इससे पहले, वेस्टइंडीज ने शिमरोन हेटमेर (106) की शतकीय पारी के दम पर आठ विकेट पर 322 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

वेस्टइंडीज के लिए हेटमेर ने 78 गेंदों की पारी में छह चौके और इतने ही छक्के लगाए। उन्होंने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक बनाया। 

उनके अलावा कीरेन पॉवेल ने 39 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 51, शाई होप ने 32, कप्तान जैसन होल्डर ने 38, केमार रोच ने नाबाद 26 और देवेंद्र बिशू ने नाबाद 22 रन बनाए। रोव्मैन पॉवेल ने भी 22 रन का योगदान दिया।

भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 41 रन पर तीन विकेट, मोहम्मद शमी ने 81 रन पर दो विकेट, रवींद्र जडेजा ने 66 रन पर दो विकेट और खलील अहमद ने 64 रन पर एक विकेट हासिल किए। 


आईएएनएस

Trending




Cricket Scorecard

Advertisement