IND vs WI: नंबर 1 बनी टीम इंडिया, तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराकर 3-0 से किया क्लीन स (Image Source: Google)
India vs West Indies: सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने ईडन गार्डन्स में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 17 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने इस सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इससे पहले वनडे सीरीज पर भी भारत ने 3-0 से कब्जा किया था। इस जीत के साथ ही भारत आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गई।
भारत के 184 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी।