टीम इंडिया ने World Cup जीत के साथ बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी
भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार (29 जून) को बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। पहले बल्लेबाजी का फैसला करने
इस एतेहासिक जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। भारत पहली टीम बन गई है, जो बिना एक मैच जीते टी-20 वर्ल्ड कप जीती है। भारत ने लगातार 8 जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। बता दें कि भारत ने ग्रुप स्टेज और सुपर 8 राउंड में सभी मैच जीते। इसके बाद सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर बाहर किया।
INDIA BECOMES THE FIRST TEAM TO WIN A men's T20 WORLD CUP WITHOUT LOSING A SINGLE GAME. pic.twitter.com/7WRC4TL394
Trending
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 29, 2024
इसके अलावा भारत पहली टीम बन गई है, जिसने दो वर्ल्ड कप स्कोर डिफेंड करते हुए जीते हैं।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
भारत दुनिया की पहली टीम भी बन गई है। जिसने दो वनडे वर्ल्ड कप, दो टी-20 वर्ल्ड कप और दो चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। वहीं इतिहास में ऐसा दूसरी बाहर हुआ है जब कोई टीम रैंकिंग में नंबर 1 रहते हुए टी-20 वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने नंबर 1 रहते हुए ट्रॉफी जीती थी।
India become the FIRST team to win at least 2 World Cups, 2 T20 World Cups and 2 Champions Trophies.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 29, 2024
ODI WC - 1983, 2011
T20 WC - 2007, 2024
CT - 2002 (shared), 2013 pic.twitter.com/m5xEVWBG5M