Advertisement
Advertisement
Advertisement

यू-19 वर्ल्ड कप में भारत ने न्यूजीलैंड को 120 रनों से हराया

मीरपुर (बांग्लादेश), 30 जनवरी | पहले सरफराज खान (74) और ऋषभ पंत (57) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों और बाद में अवेश खान (32-4), महिपाल लोमरूर (47-5) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को यहां खेले गए

Advertisement
यू-19 वर्ल्ड कप : भारत ने न्यूजीलैंड को 120 रनों से हराया
यू-19 वर्ल्ड कप : भारत ने न्यूजीलैंड को 120 रनों से हराया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 30, 2016 • 03:22 PM

मीरपुर (बांग्लादेश), 30 जनवरी | पहले सरफराज खान (74) और ऋषभ पंत (57) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों और बाद में अवेश खान (32-4), महिपाल लोमरूर (47-5) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को यहां खेले गए अंडर-19 विश्व कप के अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में न्यूजीलैंड को 120 रनों से शिकस्त दे दी। ग्रुप-डी के इस मुकाबले में भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 258 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 31.3 ओवरों में 138 रनों पर ही ढेर हो गई और मैच हार गई। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को शुरू से ही परेशानी में डाले रखा। न्यूजीलैंड ने अपने शुरुआती चार विकेट 16 रनों पर ही गिरा दिए थे। यह चारों विकेट अवेश ने लिए।

चार विकेट जल्दी गिर जाने के बाद फिन एलेन (29) और क्रिस्टन लियोपार्ड (40) ने पांचवे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। इस साझेदारी को लोमरूर ने एलेन को बोल्ड कर तोड़ा। ऊपरी क्रम को अवेश ने पवेलयिन भेजा तो वहीं लोमरूर ने निचले क्रम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। लोमरार ने एक के बाद एक विकेट लेकर टीम की जीत तय कर दी थी।

88 रनों पर आठ विकेट के बाद भारतीय टीम की कोशिश 100 रनों से पहले टीम को आउट करने की थी, लेकिन नौवें विकेट के लिए अनिकेत पारिख (26) और टेलर स्कॉट (29) ने 45 रनों का साझेदारी कर भारत को जीत के लिए थोड़ी देर के लिए तरसाया। इस साझेदारी को लोमरोर ने पारिख को आउट कर तोड़ा। न्यूजीलैंड का अंतिम विकेट स्कॉट के रूप में गिरा।

भारत की तरफ से अवेश और लोमरोर के अलावा जीशन अंसारी ने भी एक विकेट लिया। इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। कप्तान इशान किशन (4) जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद आए रिकी भुइ भी पवेलियन लौट गए थे। 19 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद सरफराज और पंत ने पारी को संभाला।

सरफराज ने अपनी पारी में 80 गेंदों पर नौ चौके लगाए जबकि पंत ने 83 गेंदों की संयमित पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़े। यह भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी रही। इसके अलावा अरमान जाफर ने 46 रनों की पारी खेली। अरमान ने 49 गेंदों पर दो बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा जबकि महिपाल लोमरूर ने 42 गेंदों का सामना तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रनों की पारी खेली।

न्यूजीलैंड की ओर से जाक गिब्सन ने तीन विकेट लिए जबकि रचिन रवींद्र और नाथन स्मिथ ने दो-दो विकेट लिए। भारत अपना पहला मैच जीत चुका है। उसने पहले मैच में आयरलैंड को हराया था। दूसरी ओर, कीवी टीम अपना पहला मैच हार चुकी है। उसे नेपाल ने चौंकाया था।
चार विकेट लेने वाले अवेश खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 30, 2016 • 03:22 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement