भारत को मिला छोटा रविचंद्रन अश्विन, अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम को दिलाई 10 विकेट की महाजीत
टौरंगा (न्यूजीलैंड), 16 जनवरी (CRICKETNMORE)| कप्तान पृथ्वी शॉ (57) की अर्धशतकीय पारी और अनुकूल रॉय (4/14) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने मंगलवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पापुआ न्यू गिनी को
रॉय के अलावा, भारतीय टीम के लिए शिवम मावी ने दो विकेट लिए, वहीं कमलेश नागरकोटी और अर्शदीप सिंह को एक-एक सफलता हासिल हुई।
Trending
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शॉ और मनजोत कालरा (9) ने ही 67 रनों की साझेदारी कर 10 विकेट से जीत हासिल की। भारतीय टीम ने दो जीत हासिल कर अपने खाते में चार अंक जोड़ लिए हैं। उसका सामना अब 19 जनवरी को जिम्बाब्वे से होगा। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
VIDEO: #U19CWC, IND v PNG: Anukul Roy's five-for
— BCCI (@BCCI) January 16, 2018
If the quicks impressed in the first game against Australia, Anukul Roy led the charge for slower bowlers in the second game as the left-arm spinner bowled superbly to take 5/14.https://t.co/18TfjeDdeY pic.twitter.com/9hRlRP7yRP