कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और चहल की घातक गेंदबाजी, न्यूजीलैंड 157 रन पर आउट Images (Twitter)
23 जनवरी। कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और चहल की घातक गेंदबाजी के आगे कीवी बल्लेबाज विफल हो गए और मात्र 38 ओवर में 157 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन पहुंच गई। स्कोरकार्ड
कुलदीप यादव ने कमाल किया और 4 विकेट लेने में सफल रहे। मोहम्मद शमी के खाते में 3 विकेट और युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लेकर न्यूूजीलैंड पारी को समेट दिया। केदार जाधव ने भी एक विकेट लेने में सफलता पाई।
कीवी टीम के तरफ से केवल केन विलियमसन ने संघर्ष भरी बल्लेबाजी की और 64 रन बनाए इसके अलावा रॉस टेलर के खाते में 24 रन आए।