Advertisement

WC 19: वीवीएस लक्ष्मण बोले,टीम इंडिया 2019 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम के ऐलान के बाद पूर्व बल्लेबाज वीवीएस...

Advertisement
VVS Laxman
VVS Laxman (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 16, 2019 • 10:46 AM

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम के ऐलान के बाद पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि विराट कोहली की कप्तानी वाली यह टीम खिताबी जीत की प्रबल दावेदार है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 16, 2019 • 10:46 AM

लक्ष्मण ने कहा, "भारतीय टीम काफी संतुलित है और खिताबी जीत की प्रबल दावेदार भी है। मैंने भुवनेश्वर कुमार और विजय शंकर को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नेट्स में अभ्यास करते हुए देखा है।"

Trending

पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "यह दोनों अच्छी फॉर्म में लग रहे हैं और वर्ल्ड कप जैसे मंच पर अच्छा करने के लिए तैयार हैं। मैंने इन्हें टीम की सफलता में बड़ा योगदान निभाते हुए देखा है।"

वहीं हैदराबाद के तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभाल रहे भुवनेश्वर ने कहा, "मैं बेहद खुश हूं। इंग्लैंड की परिस्थतियां मेरी योग्यता को भाती हैं और मैं वहां खेलने के मौके का पूरा फायदा उठाना चाहूंगा। आईपीएल में सनराइजर्स के लिए खेलने से मुझे वर्ल्ड कप से पहले सही मैच अभ्यास मिला है। यह मेरा दूसरा वर्ल्ड कप है और मैं इस मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हूं।"

विजय शंकर को भी वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है। अपने चयन पर शंकर ने कहा, "मैं बेहद खुश हूं। यह सपने के सच होने जैसा है। हमारी हैदराबाद की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा रहे हैं। मैंने उनसे बात की है कि वर्ल्ड कप में खेलना क्या होता है।"

उन्होंने कहा, "मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। मैंने उनसे सीखा है कि बड़े मंच पर दबाव से कैसे निपटा जाता है।"
 

Advertisement

Advertisement