VVS Laxman (© IANS)
नई दिल्ली, 16 अप्रैल (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम के ऐलान के बाद पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि विराट कोहली की कप्तानी वाली यह टीम खिताबी जीत की प्रबल दावेदार है।
लक्ष्मण ने कहा, "भारतीय टीम काफी संतुलित है और खिताबी जीत की प्रबल दावेदार भी है। मैंने भुवनेश्वर कुमार और विजय शंकर को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नेट्स में अभ्यास करते हुए देखा है।"
पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "यह दोनों अच्छी फॉर्म में लग रहे हैं और वर्ल्ड कप जैसे मंच पर अच्छा करने के लिए तैयार हैं। मैंने इन्हें टीम की सफलता में बड़ा योगदान निभाते हुए देखा है।"